![]() |
शासकीय माध्यमिक विद्यालय मझानिया का परिणाम शत प्रतिशत रहा raha Aajtak24 News |
शाजापुर - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी किया गया बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा- पाचवी एवं कक्षा- आठवीं का परीक्षा परिणाम शासकीय माध्यमिक विद्यालय मझानिया का इस बार शत प्रतिशत रहा। शिक्षक प्रमोद गुप्ता के अनुसार इस बार विद्यालय से कक्षा आठवीं में दर्ज कुल 12 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और इनमें से तीन बच्चे जहां ए ग्रेड में तो बाकी के शेष नौ बच्चे बी प्लस ग्रेड में आए उत्तीर्ण हुए और इस प्रकार विद्यालय के सभी कक्षा आठवीं के 12 बच्चे उत्तीर्ण हुए और परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों की इस सफलता पर सभी बच्चों को और उनके पालकों को विद्यालय परिवार की ओर से संस्था प्रभारी श्रीमती हेमलता बिरथरे, शिक्षक प्रमोद गुप्ता, सुनिल सोराष्ट्रीय आदि ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
The result of Government Secondary School Majhaniya was 100 percent.
Shajapur - Based on the board pattern released by the State Education Center, Bhopal, the examination result of Class-V and Class-VIII of Government Secondary School Majhaniya was 100 percent this time. According to teacher Pramod Gupta, this time a total of 12 children enrolled in class VIII from the school appeared in the examination and out of these, three children came in A grade and the remaining nine children came in B plus grade and thus all the classes of the school passed. 12 students of class 8 passed and the result was 100 percent. On behalf of the school family, institution in-charge Mrs. Hemlata Birthare, teachers Pramod Gupta, Sunil Sorashtriya etc. congratulated and congratulated all the children and their parents on this success of the children.