मतदान केन्द्रो पर चार्जेबल एलईडी की व्यवस्थाएं कराने के निर्देश nirdesh Aajtak24 News


मतदान केन्द्रो पर चार्जेबल एलईडी की व्यवस्थाएं कराने के निर्देश nirdesh Aajtak24 News 

विदिशा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन के तहत सात मई को होने वाले मतदान के दौरान हरेक मतदान केन्द्र पर रोशनी के संबंध में कोई व्यवधान ना हो पाए इसके लिए जिले की सभी पांचो विधानसभाओं के कुल 1341 मतदान केन्द्रो पर चार्जेबल एलईडी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागीय भवनो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र विदिशा एवं सागर में सात मई को मतदान किया जाना है। मतदान पूर्व चिन्हित सभी मतदान केन्द्रो पर चार्जेबल एलईडी की व्यवस्ओं की पूर्ति कराए जाने के उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय को कायपूर्णतः संबंधी सूचनाएं सम्प्रेषित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने उपरोक्त आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विदिशा, जिले के समस्त निकायो के अधिकारियों के साथ-साथ जनपदो के सीईओ और एकीकृत बाल विकास परियोजना के समस्त परियोजना अधिकारियों को जारी आदेश के क्रियान्वयन संबंध में दिशा निर्देश प्रसारित किए गए है।


Instructions for making arrangements for chargeable LEDs at polling stations
Vidisha - Collector and District Election Officer Shri Budhesh Kumar Vaidya has ensured that there is no disruption in lighting at every polling station during the Lok Sabha elections on May 7. A total of 1341 polling stations of all the five assemblies of the district Instructions to ensure arrangements for chargeable LEDs have been sent to the district and block level officers of the concerned departmental buildings. In the order issued by Collector and District Election Officer Shri Vaidya, it is mentioned that as per the announcement of the Election Commission of India, voting is to be held on May 7 in the parliamentary constituencies of Vidisha and Sagar under the Lok Sabha Elections 2024. After completing the arrangements for chargeable LEDs at all the polling stations identified before voting, instructions have been issued to convey complete information related to the work to the District Election Office. Collector and District Election Officer Shri Vaidya, in compliance with the above order, issued orders to the District Education Officer, Project Coordinator District Education Center Vidisha, officers of all the bodies of the district as well as CEOs of the districts and all the project officers of the Integrated Child Development Project. Guidelines regarding implementation have been issued.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News