पुलिस ने चोरी गयी दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंद घंटो बाद आरोपी को किया गिरफ्तार girftar Aajtak24 News


पुलिस ने चोरी गयी दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंद घंटो बाद आरोपी को किया गिरफ्तार girftar Aajtak24 News 

कटनी - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री  संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है दिनांक 01/04/2024 को सत्यनारायण वंशकार पिता संतोष वंशकार निवासी बरही के व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.क्यू. 1907 कीमती 60000 रुपये की चोरी हो जाने रिपोर्ट थानें दर्ज करायी थी एवं नगर परिषद बरही कार्यालय के सामने से मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.जी. 5715  कीमती 50,000 के मोटर सायकिल चोरी होने की रिपोर्ट संजीव सिंह चंदेल ने दिनांक 02/04/2024 को दर्ज करायी थी जिसे बरही ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर चोरी गयी मोटर सायकिल की तलाश हेतु रवाना किया जो बरही कस्बा में एवं आस आस के गांवो मे मोटर सायकिल की तलाश की गयी।साथ ही सीसीटीवी केमरे शहर के खंगाले गये साथ ही मुखबिर सूचना पर संदेही रिंकू उर्फ दिनेश तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी निवासी कुनिया से पूंछतांछ करने पर बताया कि मेरे व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से एक मोटर सायकिल चोरी की है जो कुनिया में मंदिर के पास छिपाकर रखी है । एवं नगर परिषद कार्यालय बरही के सामने से चोरी गयी मोटर सायकिल को श्री बाबू क्रेसर के पीछे छिपाकर रखा हूं आरोपी से दोनो मोटर सायकिले कुल कीमती  1,10,000बरामद कर आरोपी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोदकांत , स.उ.निरी.रामसखा वर्मा, आर. विवेक श्रीवास्तव , वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


Police arrested the accused along with two stolen motorcycles a few hours after the incident.

Katni - Under the leadership of Superintendent of Police, Mr. Abhijeet Kumar Ranjan, Additional Superintendent of Police, Mr. Santosh Dehariya and Mr. Sub-Divisional Officer, Vijayraghavgarh Police, Mr. K.P. On 01/04/2024, Satyanarayan Vanshkar, father of Santosh Vanshkar, resident of Barhi, has been directed by Singh for continuous crime and arrest of criminals, in front of the shop of Vijayraghavgarh Road Barhi Situ Tiwari, on his motorcycle number M.P. 21 M.Q. 1907 A report of theft of Rs 60000 worth Rs was lodged at the police station and the motorcycle number M.P. was recovered from in front of the Municipal Council Barhi office. 21 MG 5715 The report of theft of a motorcycle worth Rs 50,000 was lodged by Sanjeev Singh Chandel on 02/04/2024, which Barhi immediately took cognizance of and formed a team under the leadership of the station in-charge and set out to search for the stolen motorcycle. What was done was that the motorcycle was searched in Barhi town and nearby villages. Also, CCTV cameras of the city were searched and on the basis of informer's information, when the suspect Rinku alias Dinesh Tiwari, father Surendra Tiwari, resident of Kunia was interrogated, he told that Vijayraghavgarh was sent by me. A motorcycle has been stolen from in front of Situ Tiwari's shop on Road Barhi which is kept hidden near the temple in Kunia. And the motorcycle stolen from in front of the Municipal Council office, Barhi, has been hidden behind Mr. Babu Kresser. Both the motorcycles with a total value of Rs. 1,10,000 have been recovered from the accused. Legal action has been taken against the accused and presented in the Honorable Court. The entire proceedings were conducted by police station in-charge Mr. Shailendra Singh Yadav, Deputy Inspector. Vinodkant, S.U.Nir.Ramsakha Verma, R. Police station staff like Vivek Srivastava, driver Sanjay Padey etc. played a commendable role.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News