हनुमान जयंती पर थाना कोतवाली में प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद भंडारे का आयोजन किया kiya Aajtak24 News


हनुमान जयंती पर थाना कोतवाली में प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद भंडारे का आयोजन किया kiya Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती पर जिला छिंदवाड़ा में अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उमेश गोलाहनी के सानिध्य में अंजनी पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा जो की 22 4.2024 से चालू है एवं आज दिनांक 23.4.2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद समाप्त हुई इसके बाद प्रसाद भंडारे का आयोजन थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है देवों के देव महादेव के 12 अवतार श्री हनुमान जी महाराज थाना कोतवाली में विराजमान हो रहे हैं। प्रत्यक्ष में इस कलयुग में इस धरती पर दो ही देव विराजमान है एक सूर्यपुत्र शनिदेव और दूसरे पवन पुत्र बजरंगबली जिनको अनेक नाम से जाना जाता है ऐसे बल के महाबली कि आज प्राण प्रतिष्ठा जिला छिंदवाड़ा के थाना कोतवाली में हो रही है सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से विनती की गई है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ कामये एवं प्रसाद ग्रहण करें जिला छिंदवाड़ा की सभी जिले वासियों ने पुलिस स्टाफ की दीर्घायु एवं उनके परिवार की खुशी के लिए वीरों के वीर महावीर हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की आज हनुमान जयंती का महापर्व सभी लोग बड़े धूमधाम से मना रहे हैं शहर में चारों तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है सारा शहर भगवामय हो चुका है इस मौके पर छिंदवाड़ा जिले के सीएसपी राणा साहब छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी एवं बृजेश रघुवंशी मौजूद रहे थाना कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी सह परिवार इस कार्यक्रम में मौजूद है।





On Hanuman Jayanti, Pran Pratishtha and Prasad Bhandara was organized at Police Station Kotwali.
Chhindwara - On the birth anniversary of Pawan son Hanuman ji, many religious rituals are being performed in district Chhindwara. In this sequence, worship of Anjani son Hanuman ji was started in the presence of police station Kotwali police staff and police station in-charge City Kotwali Umesh Golahani. All troubles are over. Pira Jo Sumire Hanumat Balbira which is running from 22.4.2024 and ended today on 23.4.2024 after Pran Pratistha, after this Prasad Bhandara has been organized by the police station Kotwali police station, 12 incarnations of Mahadev, the God of Gods, Shri Hanuman Ji Maharaj. Are sitting in the police station. Actually, in this Kalyug, there are only two Gods present on this earth, one is Sun's son Shanidev and the other is Pawan's son Bajrangbali, who is known by many names and is a great man of such strength that today his life consecration is being held at Kotwali police station in Chhindwara district with all the religion loving brothers. It has been requested to be present in maximum numbers to attain the virtuous benefits and receive the Prasad. All the residents of Chhindwara district prayed to Mahavir Hanuman Ji Maharaj, the bravest of warriors, for the longevity of the police staff and the happiness of their families. Today is the occasion of Hanuman Jayanti. Everyone is celebrating the great festival with great pomp. Saffron is visible everywhere in the city. The whole city has become saffron. On this occasion, Chhindwara district's CSP Rana Saheb, Chhindwara Kotwali police station in-charge Umesh Golhani and Brijesh Raghuvanshi, all the officers of the police station were present. Policemen cum family are present in this program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News