![]() |
भोपाल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की ki Aajtak24 News |
सीहोर - भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री रुबल अग्रवाल (आईएएस) ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया। सामान्य प्रेक्षक सुश्री अग्रवाल ने मतदान दिवस पर मतदाताओं के सुविधाजनक मतदान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में सी-विजिल में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों के निराकरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सीहोर विधानसभा में निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। भोपाल संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर विधानसभा में कुल 223671 मतदाता हैं। सीहोर विधानसभा के तहत 05 एफएसटी तथा 05 एसएसटी दल निरंतर कार्य कर रहे है। सी विजिल पर 39 शिकायतें प्राप्त हुई , जिनका समय सीमा में निराकरण किया गया। एसपी श्री मयंक अवस्थी ने चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस द्वारा चेकिंग, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदान के दौरान बल की आवश्यकता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। जिले में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री अशीष तिवारी ने जिले में चल रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सीहोर विधानसभा की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, डीआईओ श्री संजय जोशी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल संसदीय क्षेत्र की प्रेक्षक ने किया स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री रुबल अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रेक्षक सुश्री अग्रवाल ने ईवीएम वितरण, ईवीएम वापसी, सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, बेरीकेडिंग, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अभिकर्ताओं के लिए व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कंट्रोल रूम एवं पेड न्यूज मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक सुश्री रुबल अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में चल रही विभिन्न निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया और विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पेड न्यूज मॉनिटरिंग सेल, निर्वाचन व्यय लेखा सेल, जिला कन्ट्रोल रूम, वीवीटी आदि कक्षों का निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यवाही को देखा। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
General Observer of Bhopal Lok Sabha reviewed election preparations.
Sehore - Ms. Rubal Aggarwal (IAS), the General Observer appointed by the Election Commission of India for Bhopal Parliamentary Constituency, organized a meeting regarding the preparations for the elections in the meeting room of the Collectorate Office, reviewed the preparations made for the Lok Sabha elections and gave necessary direction to the officials. -gave instructions. Collector Shri Praveen Singh informed about the preparations made to conduct the Lok Sabha elections in a fair, free and informed manner. General Observer Ms. Aggarwal inquired about the preparations made for convenient voting of voters on the polling day. He also took information in the meeting about the resolution of cases of violation of Model Code of Conduct in C-VIGIL. He also took information regarding FST, VVT, SST, C-Vigil, MCMC team, control room. He directed to ensure availability of basic facilities in all polling stations. In the meeting, Collector and District Election Officer Shri Singh, while giving information about the preparations made for the elections in Sehore Assembly falling under Bhopal parliamentary constituency, said that a total of 265 polling stations have been made. There are total 223671 voters in Sehore Assembly under Bhopal parliamentary constituency. 05 FST and 05 SST teams are working continuously under Sehore Assembly. 39 complaints were received on Sea Vigil, which were resolved within the time limit. SP Shri Mayank Awasthi gave information regarding security arrangements for elections, checking by police, action against criminals and anti-social elements. He gave information about the requirement and availability of force during voting. Taking information about voter awareness programs conducted in the district, instructions were given to organize sweep activities for maximum voting. CEO District Panchayat Mr. Ashish Tiwari explained in detail about the voter awareness activities going on in the district. SDM Shri Tanmay Verma informed about the preparations for Sehore Assembly through PPT.