आबकारी ने अवैध शराब संग्रहण पर की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


आबकारी ने अवैध शराब संग्रहण पर की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

देवास - आबकारी विभाग ने ग्राम मड़का के रिहायशी मकान से 72 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा जप्त 1 व्यक्तिय को किया गिरफ्तार ऋषव गुप्ता के निर्देशन व सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.के वर्मा ,दिलीप कनासे एवं के एस सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने मुखबिर सूचना के आधार टीम द्वारा ग्राम मड़का में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 72 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद मौके से तूफान सिंह सोलंकी को पकड़ा गया जिसने मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखा गया था। जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया। कार्यवाही में उमेश स्वर्णकार, उपनिरीक्षक प्रेम यादव डीपी सिंह,  दिनेश भार्गव मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, दीपक धुरिया, नितिन सोनी,सनत ओझा , गुरुदत्त शर्मा आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा,सम्मिलित रहे।


Excise took action against illegal liquor collection
Dewas - Excise Department seized 72 bulk liters of country/foreign liquor from a residential house in village Madka and arrested one person. Under the direction of Rishav Gupta and guidance of Assistant Excise Commissioner Mandakini Dixit, Assistant District Excise Officers B.K. Verma, Dilip Kanase and K. On the basis of informer's information, the Excise team under the leadership of S. Sikarwar, after conducting a proper search of a residential house in village Madka, recovered a total of 72 bulk liters of country-foreign liquor. Toofan Singh Solanki was arrested from the spot, who had stored the liquor illegally. I went. Due to violation of Section 34(1) A and 34(2) of the Madhya Pradesh Excise Act 1915, a case was registered and investigation was taken up. Umesh Swarnkar, Sub Inspector Prem Yadav DP Singh, Dinesh Bhargava, Chief Constable Raja Ram Raikwar, Deepak Dhuria, Nitin Soni, Sanat Ojha, Gurudutt Sharma Ashish Gupta, Soldier Kedar Chaudhary, Sanjay Sharma were present in the proceedings.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News