DSP अतुल सोनी द्वारा छात्र-छात्रों को किया मोटिवेट motivate Aajtak24 News


DSP अतुल सोनी द्वारा छात्र-छात्रों को किया मोटिवेट motivate Aajtak24 News 

निवाड़ी - साइबर सेल से विशाल सोनी द्वारा छात्रों को साइबर अपराधों एवं उनसे बचने के उपाय के संबंध में जागरूक किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिले में प्रतिमाह प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है । इसके अंतर्गत डीएसपी अतुल सोनी एवं साइबर सेल से विशाल सोनी द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर में छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा के संबंध में मोटिवेट एवम परीक्षा में सफल होने की रणनीति तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। 

साइबर जागरूकता के संबंध में महिलाओं एवं बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें 

विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहे, ऑनलाइन लॉटरी केबीसी कैशबैक जब लोन ऑफर आदि से सावधान रहें , वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें,  ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग सजगता से करें। अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें, अपने मोबाइल कंप्यूटर आदि पर किसी भी निजी फोटो वीडियो आदि निर्मित ना करें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,  किसी फोन कॉल के माध्यम से आए फोन पर एनीडेस्क, टीमव्यूअर आदि एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करें दिशा लर्निंग सेंटर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ज्योति ठाकुर के मार्गदर्शन में डीएसपी अतुल सोनी, प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर रजक, आरक्षक विशाल सोनी एवं लर्निंग सेंटर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





DSP Atul Soni motivated the students

Niwari - Vishal Soni from Cyber ​​Cell made students aware about cyber crimes and measures to avoid them.

In the context of the cyber awareness campaign being run by the police headquarters, a cyber awareness campaign is conducted in the district on the first Wednesday of every month under the direction of Superintendent of Police Dr. Rai Singh Narwaria. Under this, DSP Atul Soni and Vishal Soni from Cyber ​​​​Cell gave instructions to the students at Disha Learning Center regarding motivating them for the upcoming examination and preparing a strategy to succeed in the examination.

Regarding cyber awareness, what should women and children do to avoid cyber crime?

Use trusted social media platforms, stay away from online dating sites, beware of online lottery KBC cashback when loan offers etc., beware of matrimonial frauds, use e-commerce websites with caution. Do not receive video calls from unknown numbers, do not create any private photos, videos etc. on your mobile computer etc., do not click on any unknown links, do not install AnyDesk, Teamviewer etc. applications on the phone received through any phone call. DSP Atul Soni, Head Constable Brajkishore Rajak, Constable Vishal Soni and students of the Learning Center were present at the Disha Learning Center under the guidance of Additional Superintendent of Police Mrs. Jyoti Thakur.

Post a Comment

Previous Post Next Post