![]() |
लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी jari Aajtak24 News |
देवास - लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम चरण का 6 दिवसीय प्रशिक्षण जिलाधीश ऋषभ गुप्ता के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालव्या,नोडल अधिकारी प्रो डॉ समीरा नईम के दिशा-निर्देश में माडल स्कूल में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जारी है। कुल 1134 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजू मेढा की व्यवस्था के साथ मास्टर ट्रेनर एन एस भंडोले,प्रो बृजेश प्रसाद,मदनलाल पाटीदार, राजेन्द्र शर्मा, वारिस अली, महेश गोस्वामी, दिनेश धानवे, प्रकाश डाबी, कन्हैयालाल परमार, विक्रम परमार, रमाकांत दांगी,लोकेन्द परिहार, सुभाष पाठक आदि के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम संचालन व निर्वाचन प्रपत्रों को पूर्ण करना विस्तार से बताया जा रहा है। प्रशिक्षण कक्षों में एल ई डी आदि की व्यवस्था जी एल बाथरी के द्वारा संचालित की जा रही है। प्रशिक्षण 6 कक्षों में प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक प्रदान किया जा रहा है।
Training of polling parties continues for Lok Sabha elections
Dewas - The first phase of 6-day training of polling parties for Lok Sabha elections is going on from April 2 to April 6 in the Model School under the guidance of District Magistrate Rishabh Gupta and Sub-Divisional Officer Anand Malvya, Nodal Officer Prof. Dr. Sameera Naeem. A total of 1134 polling officers were given training center with the arrangement of Chief Executive Officer District Panchayat Raju Medha with the arrangement of Master Trainer NS Bhandole, Prof. Brijesh Prasad, Madanlal Patidar, Rajendra Sharma, Waris Ali, Mahesh Goswami, Dinesh Dhanve, Prakash Dabi, Kanhaiyalal Parmar, The election process, EVM operation and completion of election forms are being explained in detail by Vikram Parmar, Ramakant Dangi, Lokend Parihar, Subhash Pathak etc. The arrangements of LEDs etc. in the training rooms are being operated by G.L. Bathory. Training is being provided in 6 rooms from 11 am to 5 pm.