एक बाल अपचारी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

एक बाल अपचारी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

सीहोर - दिनांक 28.3.24 को फरियादी पुरुषोत्तम पंवार पिता रामाधार पवार निवासी किसान मोहल्ला भेरूंदा द्वारा अपने घर के बाहर से चना चोरी की रिपोर्ट पर थाना  भेरुन्दा में अपराध क्रमांक 126/ 24  धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी विरुद्ध पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अज्ञात आरोपीगण की गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग सीहोर एवं एसडीओपी भेरुन्दा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरुंदा घनश्याम दागी के नेतृत्व में  अज्ञात आरोपीगण की गिरफ़्तारी एवं चोरी गए माल मसरुका की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1.फरहान खा पुत्र मुस्सू उर्फ मुस्तफा उमर 19 वर्ष निवासी सद्दाम कॉलोनी भेरूंदा 2. एक बाल अपचारी को एमपीईबी कार्यालय परिसर सुभाष कॉलोनी भेरुंदा से गिरफ्तार किया गया । जिन्होंने बताया कि दिनांक 27.3.24 को रात्रि लगभग 3:00 बजे दोनो दोस्तो ने मिलकर किसान मोहल्ला में फरियादी के घर के आंगन में रखी चना की आठ प्लास्टिक की बोरी चोरी कर ले गए।  आरोपी फरहान के कब्जे से उसके बताए अनुसार चोरी की गई चने की आठ बोरियां लगभग 04 क्वांटल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल पैशन प्रो कुल कीमत 60हजार विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया। जहां से जेल दाखिल किया गया। आरोपी फरहान वर्तमान में थाना जीआरपी भोपाल के मोबाईल चोरी के अपराध में फरार था, जो जीआरपी थाना भोपाल को कार्यवाही के लिए सूचना दी गईं हैं। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर आरक्षक आनंद गुर्जर  आरक्षक  राजीव, आर. दीपक की सराहनीय भूमिका रही हैं।दिनांक 28.3.24 को फरियादी पुरुषोत्तम पंवार पिता रामाधार पवार निवासी किसान मोहल्ला भेरूंदा द्वारा अपने घर के बाहर से चना चोरी की रिपोर्ट पर थाना  भेरुन्दा में अपराध क्रमांक 126/ 24  धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी विरुद्ध पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक  सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अज्ञात आरोपीगण की गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग सीहोर एवं एसडीओपी भेरुन्दा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरुंदा घनश्याम दागी के नेतृत्व में  अज्ञात आरोपीगण की गिरफ़्तारी एवं चोरी गए माल मसरुका की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1.फरहान खा पुत्र मुस्सू उर्फ मुस्तफा उमर 19 वर्ष निवासी सद्दाम कॉलोनी भेरूंदा 2. एक बाल अपचारी को एमपीईबी कार्यालय परिसर सुभाष कॉलोनी भेरुंदा से गिरफ्तार किया गया । जिन्होंने बताया कि दिनांक 27.3.24 को रात्रि लगभग 3:00 बजे दोनो दोस्तो ने मिलकर किसान मोहल्ला में फरियादी के घर के आंगन में रखी चना की आठ प्लास्टिक की बोरी चोरी कर ले गए।  आरोपी फरहान के कब्जे से उसके बताए अनुसार चोरी की गई चने की आठ बोरियां लगभग 04 क्वांटल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल पैशन प्रो कुल कीमत 60हजार विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया। जहां से जेल दाखिल किया गया। आरोपी फरहान वर्तमान में थाना जीआरपी भोपाल के मोबाईल चोरी के अपराध में फरार था, जो जीआरपी थाना भोपाल को कार्यवाही के लिए सूचना दी गईं हैं। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर आरक्षक आनंद गुर्जर  आरक्षक  राजीव, आर. दीपक की सराहनीय भूमिका रही हैं।



Two vicious thieves including a child molester arrested giraftar Aajtak24 News
Sihore - On 28.3.24, on the report of complainant Purushottam Pawar, father Ramadhar Pawar, resident of farmer mohalla Bherunda, gram was stolen from outside his house, crime number 126/24 section 379 of IPC was registered against unknown accused in Bherunda police station and taken under investigation. Was. In this case, instructions were given by Superintendent of Police Sehore Shri Mayank Awasthi for the arrest of unknown accused. In the same sequence, under the guidance of Additional Superintendent of Police, Sehore Shri Geetesh Garg Sehore and SDOP Bherunda Shri Deepak Kapoor, a team was formed under the leadership of Police Station Incharge Bherunda Ghanshyam Dagi for the arrest of unknown accused and recovery of stolen goods. On the basis of informer's information formed by the team, the accused 1. Farhan Kha son of Mussu alias Mustafa Umar, 19 years resident of Saddam Colony, Bherunda, 2. A child molester was arrested from MPEB office premises, Subhash Colony, Bherunda. Who told that on 27.3.24 at around 3:00 pm, both the friends together stole eight plastic bags of gram kept in the courtyard of the complainant's house in Kisan Mohalla. As per the information given by him, eight sacks of gram (about 04 quintals) of gram were stolen from the possession of accused Farhan, the motorcycle Passion Pro used in the incident, total value Rs. 60 thousand, was duly seized and the accused was presented to the court for arrest. From where he was admitted to jail. Accused Farhan was currently absconding in the crime of mobile theft from GRP police station Bhopal, information about which has been given to GRP police station Bhopal for action. Commendable role- In the above proceedings, head constable Dharmendra Gurjar, constable Anand Gurjar, constable Rajeev, R. Deepak has played a commendable role. On 28.3.24, on the report of complainant Purushottam Pawar, father Ramadhar Pawar, resident of farmer mohalla Bherunda, of gram theft from outside his house, crime number 126/24 section 379 of IPC was registered against unknown accused in Bherunda police station. It was taken into consideration. In this case, instructions were given by Superintendent of Police Sehore Shri Mayank Awasthi for the arrest of unknown accused.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News