![]() |
वार्ड क्रमांक 25 में चुनाव के दिन हुआ विवाद vivad Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - जिले के संवेदनशील वार्ड क्रमांक 25 में चुनाव 19 अप्रैल 2024 के दिन दो पक्षों में हुआ विवाद चल लाठी डंडे दो तीन लोग हुए घायल मामला पहुंचा कोतवाली थाने कोतवाली थाना टीआई उमेश गोलानी द्वारा बताया गया कि चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी जिसको लेकर थाना कोतवाली की टीम पहुंची एवं बात करने वालों को खाने लाया गया पूछताछ जारी है।
Tags
chhindwada