व्यय प्रेक्षण एवं वीडियों अवलोकन दल का गठन gathan Aajtak24 News


व्यय प्रेक्षण एवं वीडियों अवलोकन दल का गठन gathan Aajtak24 News 

रीवा - लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए 8 सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल एवं वीडियो अवलोकन दल नियुक्त किये गये थे। उक्त दलों के अतिरिक्त एक-एक अन्य सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल एवं वीडियो अवलोकन दल का गठन रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय स्तर पर किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सहायक आयुक्त वाणिज्यिकर श्रीमती संगीता गुप्ता को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है जबकि लेखा दल में अरूण कुमार शुक्ला, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र कुमार साकेत, राघवेन्द्र पाण्डेय व हीरालाल सिंह को तथा वीडियो निगरानी दल में अनुपम सिंह, एसपी द्विवेदी व अविनाश शर्मा को नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post