मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ आयोजित aayojit Aajtak24 News


मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ आयोजित aayojit Aajtak24 News 

सीधी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में आज द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शासकीय संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कुल 19 कक्षों में दो पाली में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 1634 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन उपरांत यदि कोई मतदान अधिकारी परीक्षा में कमजोर पाया जायेगा तो इस स्थिति उन्हे दुबारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण उपरान्त सभी मतदान अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण-पत्र भी लिया गया कि सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया जिसमें मॉकपोल, सी.आर.सी, इव्हीएम सीलिंग प्रक्रिया, वास्तविक मतदान पश्चात् क्लोज बटन दबाने की प्रक्रिया को स्वंय करके देख एवं समझ लियागया है। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post