स्वीप कार्यक्रमों से किया जा रहा मतदाताओं को जागरुक jagruk Aajtak24 News


स्वीप कार्यक्रमों से किया जा रहा मतदाताओं को जागरुक jagruk Aajtak24 News 

सतना - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि आयोजन के क्रम में रविवार को महाविद्यालयीन छात्राओं ने हांथो में मेंहदी रचाकर देश में आयोजित हो रहे लोकतंत्र के उत्सव में मतदान कर सहभागिता निभाने की अपील की। इसी प्रकार महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सतना शहर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरुक किया गया। साथ ही 26 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि खुद मतदान करें और परिवार, पास पड़ोस के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। स्वीप गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई शिविर के 5वें दिन मतदाता जागरुकता अभियान के ताहत पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के महत्व को जाना गया और समझा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post