![]() |
सनातन धर्म पर युगो युगो से हो रहा हमला धर्म की आड़ में राजनीति का चल रहा धंधा dhanda Aajtak24 News |
रीवा - देव भूमि भारत देश में जब से सनातन धर्म ऋषि मुनियों ने बनाया है तब से अब तक अमर है सनातन धर्म को कमजोर करने वाले और आलोचकों को सदैव निराशा ही हाथ लगी है देखा जाए तो सनातन धर्म पर कल कालांतर में कई तरह के हमले होते रहे है चाहे राम युग रहा हो या कृष्ण युग इसके बाद पृथ्वीराज चौहान युग से लेकर सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद और अब वर्तमान परिवेश के राजनेताओं के युग में भी सनातन पर हमला लगातार जारी है लेकिन हर बार सनातन पर सवाल उठाने वाले ही हमेशा हांसिए पर धकेले गए हैं। कहते हैं कि बकरियों गायों का झुंड चलता है किंतु शेर कभी झुंड में नहीं चलते हैं बकरियां और गाय का झुंड शेर को देखकर भागते है सनातन धर्म के चलते न मुसलमान ताकतवर है और आगे भी होगा सनातन धर्म पर यदि कोई ताकतवर है तो वर्तमान युग का जय चंद्र जो सत्ता के करीबी रहता है और सत्ता पर बने रहने के लिए विचारहीन तथ्यों को प्रचारित कर अपने को ताकतवर दिखता है यदि सनातन धर्म और सनातन धर्म के इतिहास पर चलना है इन बातों का प्रचार करने वाले वह आचरण समाज के सामने प्रस्तुत करें सनातन धर्म के वस्त्र सनातन धर्म के रीति रिवाज जो हमारे शास्त्रों में वर्णित हैं उसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा है जन्म से मृत्यु तक सनातन धर्म का विस्तृत वर्णन है किंतु आज की राजनीति पर केवल धर्म को प्रचारित कर अपना स्वार्थ सिद्ध किया जा रहा है आज भारत में सारे धर्म का अविष्कार सनातन धर्म के ही बाद हुआ है अब देखना यह है कि जो भी हमारे सनातन धर्म के लोग दूसरे धर्म को धारण किए हैं उन्हें मूल सिद्धांत पर कैसे लाया जाए चाहे कांग्रेस पार्टी हो चाहे बहुजन समाज पार्टी हो चाहे आम आदमी पार्टी हो सभी को सनातन धर्म विरोधी बता कर समाज को भ्रमित किया जा रहा है जबकि देखा जाए तो वास्तविक रूप में पुरानी सरकारों में भी भ्रष्टाचार हुए थे लेकिन धर्म की चादर उन सरकारों ने नहीं ओढ़ी थी अब भ्रष्टाचार के संरक्षक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वर्तमान समय में सबसे बड़ी भ्रष्टाचार का संरक्षक यदि कोई है तो भारत में भारतीय जनता पार्टी है।
Sanatan Dharma has been under attack for ages. The business of politics is going on under the guise of religion.
Rewa - Dev Bhoomi In India, ever since Sanatan Dharma was created by the sages and saints, it has remained immortal till now. Those who weaken Sanatan Dharma and its critics have always been disappointed. If we look at it, there have been many types of attacks on Sanatan Dharma over time. Be it Ram era or Krishna era, after this, from Prithviraj Chauhan era to Subhash Chandra Bose Chandrashekhar Azad and now even in the era of present day politicians, the attack on Sanatan continues but every time only those who question Sanatan always laugh. But have been pushed. It is said that herds of goats and cows move but lions never move in herds. Herds of goats and cows run away after seeing a lion. Due to Sanatan Dharma neither Muslims are powerful nor will be so in future also but on Sanatan Dharma if anyone is powerful then it is of the present era. Jai Chandra, who remains close to the power and looks powerful by propagating thoughtless facts to remain in power, if the history of Sanatan Dharma and Sanatan Dharma is to be followed then the conduct of those propagating these things should be presented to the society as Sanatan. Why are the clothes of religion and customs of Sanatan Dharma, which are described in our scriptures, not being followed? There is a detailed description of Sanatan Dharma from birth to death, but today's politics is being used to serve one's own interests by propagating only religion. All the religions in India were invented after Sanatan Dharma only. Now it has to be seen that how can all the people of our Sanatan Dharma who have adopted other religions be brought back to the basic principles, be it Congress Party, Bahujan Samaj Party or common man. Be it any party, the society is being misled by calling everyone anti-Sanatan Dharma, whereas in reality, there was corruption in the old governments too, but those governments did not wear the cloak of religion, now they are the protectors of corruption, directly or indirectly, in the present times. If there is anyone, the biggest protector of corruption in India is the Bharatiya Janata Party.