अभय सोनवलकर ने प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया badaya Aajtak24 News


अभय सोनवलकर ने प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया badaya Aajtak24 News 

दमोह - डॉ अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा मैं अध्यनरत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर के सुपुत्र अभय सोनवलकर ने कक्षा दसवीं में 82 प्रतिशत  अंक अर्जित कर तथा सभी विषयों में प्रवीणता प्राप्त करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर डॉ.अग्रवाल विद्यालय समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जयंत अग्रवाल, सचिव डॉ अनुराग अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल के अलावा प्राचार्य मनीष चौरसिया, जोसफ एंटोनी, पीके पांडे, सुनील जैन, प्रवीण श्रीवास्तव, गायत्री नेमा, सुंदर विश्वकर्मा, शिवानी, रंजीता, प्रियंका दुबे ने बधाई प्रेषित की है।


Abhay Sonwalkar brought pride to the school by getting first position.

Damoh - Abhay Sonwalkar, son of President's Award winning Principal Dr. Alok Sonwalkar, studying in class 10th in Dr. Aggarwal Higher Secondary School, secured first position in the school by scoring 82 percent marks in class 10th and gaining proficiency in all the subjects. On increasing the pride of the school, Dr. Aggarwal, Chairman of the School Committee, Advocate Shivkumar Aggarwal, Vice President Anant Aggarwal, Treasurer Jayant Aggarwal, Secretary Dr. Anurag Aggarwal, Abhinav Aggarwal and Principal Manish Chaurasia, Joseph Antony, PK Pandey, Sunil Jain, Praveen Srivastava, Gayatri. Nema, Sundar Vishwakarma, Shivani, Ranjita, Priyanka Dubey have sent congratulations.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News