शिक्षा विभाग की अभिनव पहल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज darj Aajtak24 News

 

शिक्षा विभाग की अभिनव पहल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज darj Aajtak24 News 

मुंगेली -  जिला के लिए ऐतिहासिक दिन से कम नहीं है, जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुंगेली जिले का नाम दर्ज हुआ। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 01 लाख 06 हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज कराया गया। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने 04 हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राहुल देव को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है। इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है जिनमें विशिष्ट प्रतिभा छिपी है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो अभिनव पहल किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को बधाई दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुंगेली जिला के नागरिकों और मतदाताओं के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला दिन है। मतदाता जागरूकता पर आधारित संकल्प पत्र महाभियान का यह कार्यक्रम हमेशा हमारे मानस पटल पर अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल मतदान प्रतिशत को बढ़ाना नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में आमजनों के विश्वास को मजबूत करना है। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गांव के सभी मतदान केंद्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में छाया एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं गंर्भवती महिलाओं के अलग लाईन की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि हम सब जानते है, कि शिक्षक हमारे नौनिहालों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करते हैं। साथ ही उन्हे बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। संकल्प पत्र महाअभियान के जरिए शिक्षकों ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावक को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। घर-घर जाकर मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवा रहे हैं। इससे निश्चित रूप से शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल होगा। स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने इस अभिनव पहल एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि संकल्प पत्र महाअभियान के तहत जिले में संचालित स्कूलों के कक्षा 05 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा अपने माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों को भारत के लोकतंत्र की मजबूती एवं भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में 07 मई को बिना किसी भय व प्रलोभन के मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये संकल्प पत्र लिखते हुये मतदान करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।




Innovative initiative of Education Department registered in Golden Book of World Records

Mungeli - It is no less than a historic day for the district, when the name of Mungeli district got registered in the Golden Book of World Records. Taking an innovative initiative by the School Education Department of the district, a record of 01 lakh 06 thousand 844 resolution letters was registered in the Golden Book to ensure 100 percent voting in the Lok Sabha elections 2024. Dr. In the district level Sankalp Patra Mahabhiyan program organized at Shyama Prasad Mukherjee Stadium, State Head of Golden Book of World Records, Mrs. Sonal Sharma, in the presence of more than 4 thousand teachers, presented the certificate for this achievement to Collector and District Electoral Shri Rahul Dev. He told that the Golden Book of World Records is an exclusive international record book. The purpose of this record book is to give a platform to those people who have special talent, who want to stand ahead of others and make unique efforts to register their names in the golden pages of history. The innovative initiative taken by the Education Department under the guidance of Mungeli Collector to make voters aware is commendable. He congratulated the district administration and the entire team. The Collector and District Election Officer administered the oath to the present teachers to vote in the Lok Sabha elections on 07th May in a free and fair manner without any inducement. Addressing the program, he said that today is a historic and proud day for the citizens and voters of Mungeli district. This program of Sankalp Patra Maha Abhiyan based on voter awareness will always be imprinted on our minds. He said that the objective of the voter awareness campaign is not only to increase the voting percentage but also to strengthen the faith of the common people in democracy. It will definitely yield positive results. He appealed to all the teachers of the Education Department to ensure that no voter is deprived of voting in all the polling centers of their villages.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News