संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने स्ट्रंाग रूम पाकुरभाट का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
बालोद - दुर्ग संभाग के कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर और पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने आज लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाईवलीहुड काॅलेज परिसर में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए अलग-अलग बनाए गए स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, आब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्ट्रंाग रूम के सुरक्षा उपायों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत सहित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Divisional Commissioner and Inspector General of Police inspected the strong room Pakurbhat
Balod-Durg Division Commissioner Mr. Satyanarayan Rathore and Inspector General of Police Mr. Ramgopal Garg reached Livelihood College Pakurbhat today and inspected the strong room. During this, he inspected the separate sites made for distribution and return of material for the three assembly constituencies of the district in the Livelihood College campus and took necessary information from the officials. Apart from this, he inspected the strong room, counting room, observer and district election officer rooms, control room etc. of the three assembly constituencies. The officials also took information from the officials regarding the security measures of the strong room. On this occasion, Collector Mr. Inderjit Singh Chandrawal, Superintendent of Police Mr. Surjan Ram Bhagat and other officers deployed for the security of the strong room were present.