![]() |
स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाई शपथ sapath Aajtak24 News |
सूरजपुर - नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने निकाय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान हेतु मतदान के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएमओ श्रीमती चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद के माध्यम से पूरे नगरीय क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। निकाय की स्वच्छता दीदियों के द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से घर-घर जाकर 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील कर रही है। निकाय के द्वारा वाल राइटिंग व होर्डिंग बैनर भी लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Under the sweep program, oath was administered to the officers and employees of the municipality.
Surajpur - Municipal Council officers and employees were given voter awareness and oath taking ceremony under the sweep program. Chief Municipal Officer Mukta Singh Chauhan administered the oath of awareness for voting to all the officers and employees of the civic body. During this, CMO Mrs. Chauhan told that voter awareness program is being organized in the entire urban area through the Municipal Council. In which voters are being motivated for 100 percent voting. The civic body is appealing to the Swachhata Didis through self-help groups to go door-to-door and vote on 07 May 2024. Voter awareness program is also being run by the civic body by putting up wall writing and hoarding banners.