![]() |
जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा शासकीय उत्कर्ष विद्यालय चोरई का भ्रमण braman Aajtak24 news |
छिंदवाड़ा - जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री जी.एस. बघेल जी के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होने माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एवं माननीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय के नेतृत्व मे संचालित जेईई एवं नीट की विशिष्ठ कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होने अन्य स्कूलों के बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुऐ विकासखंड के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया की उत्कृष्ट विद्यालय चौरई में संचालित जईई एवं नीट की कक्षाओं में अपनी शाला के विद्यार्थियों का नामांकन एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करे। साथ की उन्होने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की समीक्षा की। कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 91.11 प्रतिशत आने पर उन्होने प्राचार्य सहित समस्त शैक्षणित स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही प्रदेश की कक्षा 12 वीं की प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले कला संकाय के छात्र शिवम् सनोडिया एवं कक्षा 12 वीं तथा 10 वी के 75 प्रतिशत के अधिक अंक लाने वाले छात्रों को उन्होने माला पहनाकर बच्चों का अभिवादन किया तथा अपना आर्शिवाद प्रदान किया। इस दौरान उन्होने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने तथा निरंतर सफलता के मार्ग पर चलने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। जीवन मे शिक्षा के महत्व को परिभाषित करते हुऐ बच्चो को अपने कैरियर पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये। इस दौरान माननीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री आर. के. बघेल जी, उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ शाला में उपस्थित रहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बच्चो का उत्साहवर्धन किया।