कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन avlokan Aajtak24 News

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन avlokan Aajtak24 News 

कवर्धा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। एमसीएमसी के माध्यम से सोसल मीडिया में विशेष निगरानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे उपस्थित रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। एमसीएमसी समिति में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। सभी टीम में अधिकारियों की और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे निगरानी रखेगी। अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना, सहायक सूचना अधिकारी श्री निखलेश देवांगन सहित एमसीएमसी टीम उपस्थित थे।


Collector and District Election Officer inspected MCMC room
Kawardha - Collector and District Election Officer Shri Janmejay Mahobe inspected the District Level Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) room constituted for the Lok Sabha Elections 2024. He inspected the electronic media unit, print media unit and social media unit there. He said that election is an important task. There is a need for special monitoring of social media through MCMC. He said that the officers and employees who have been assigned duty will remain present and discharge their duties. During this, he reviewed the work being done in MCMC. In the MCMC committee, separate teams have been formed for electronic media unit, print media unit and social media unit. Officers and employees have been assigned duty in all the teams who will keep a watch 24 hours. During the observation, MCMC team including Additional Collector Mr. Avinash Bhoi, Deputy Collector Mr. RB Dewangan, Assistant Public Relations Officer Mr. Gulab Dadsena, Assistant Information Officer Mr. Nikhalesh Dewangan were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News