स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम बुरगुम एवं मसेनार समलूर में मतदान के लिए किया गया प्रेरित prerit Aajtak24 News

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम बुरगुम एवं मसेनार समलूर में मतदान के लिए किया गया प्रेरित prerit Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अधिक से अधिक आगामी विधानसभा सभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बुरगुम सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र गायतापारा, मसेनार मांझीपारा, समलूर में स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के साथ बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया, साथ ही अधिक से अधिक संख्या में 19 अप्रैल को अपने घरों से निकलकर वोट करने तथा प्रत्येक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम का प्रदर्शन करके उससे मतदान की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।



Under the sweep program, people were motivated to vote in village Burgum and Masenar Samlur.
Dantewada - Through various programs in the district, SVEEP Voter Awareness Program is being organized with the aim of encouraging more and more people to participate in the upcoming Assembly Elections 2024. In this series, oath was taken for prevention of child marriage along with voter awareness in the sweep program at Anganwadi Center Gaitapara, Masenar Manjhipara, Samlur of Burgum sector, along with this, maximum number of people came out of their homes to vote on 19th April and every voter They were encouraged to exercise their franchise fearlessly and ensure their role in nation building. Anganwadi workers, helpers, various departments and voluntary organizations participated enthusiastically in this program. Along with this, by demonstrating EVM in rural areas, information about the voting process was also given.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News