![]() |
स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम बुरगुम एवं मसेनार समलूर में मतदान के लिए किया गया प्रेरित prerit Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अधिक से अधिक आगामी विधानसभा सभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बुरगुम सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र गायतापारा, मसेनार मांझीपारा, समलूर में स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के साथ बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया, साथ ही अधिक से अधिक संख्या में 19 अप्रैल को अपने घरों से निकलकर वोट करने तथा प्रत्येक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम का प्रदर्शन करके उससे मतदान की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।