हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News

 

हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News 

धार  - पीथमपुर धार जिला पीथमपुर में अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू राष्ट्रीय दल एवं मातृशक्ति द्वारा पीथमपुर नगर की मीटिंग आयोजित की  गई। जिनमें  माताए एवं बालिकाएं एवं बजरंगी भाई उपस्थित रहे। मातृशक्ति के प्रांत अध्यक्ष नेहा सोलंकी ने कहा हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमें हमारे धर्म पर गर्भ होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत अध्यक्ष महेश राठौड़ भी उपस्थित रही।जिन्होंने बजरंगी भाइयों को  एक होकर कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि जातिवाद वह कीड़ा है जो पूरे सनातन धर्म को खा जाएगा, इससे दूर रहे। बजरंग दल जिला प्रमुख मनीष चौबे ने बताया कि हमारे देश में बहू बेटियों पर कानून बनने के बाद भी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।भारत के हर एक कोने में हमारी बहन लव जिहाद और छेड़छाड़ का शिकार हो रही है। बहुत तो शर्म के कारण  एफआईआर ही नहीं करवाती है। तो हम सभी सनातनियों का यह धर्म है कि हम हमारी बहनों की रक्षा के लिए अस्त्र उठाएं ,और हमारी बेटियों को शास्त्र अभ्यास सिखाया जा रहा है,  हमारी बहन बेटियां अपनी आत्म रक्षा के लिए शास्त्र अभ्यास सीखे, और अपनी आत्मरक्षा कर सके।जिनमें प्रांत मंत्री कीर्ति काले तहसील अध्यक्ष विद्या चौरे तहसील मंत्री राकेश पटेल नगर अध्यक्ष चांदनी भगत नगर उपाध्यक्ष जीतू सोलंकी  वार्ड अध्यक्ष वैशाली जी वार्ड उपाध्यक्ष सोनम जी कृष्णा दीदी गोपाल राठौर दिलीप धाकड़ संजय सोलंकी अर्जुन रघुवंशी आनंद ठाकुर जिनमें सभी माताए बहने एवं बजरंगी भाई काफी तादात में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post