स्वीप अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

स्वीप अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News 

बलरामपुर - आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का जिले के सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजगंज व जरहाडीह की टीम के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महराजगंज की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात जरहाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महराजगंज की टीम ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की। मैच समाप्ति के पश्चात् उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीवास्तव के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में नव मतदाताओं को मतदाता जागरूकता तथा मतदान करने की शपथ दिलाई गई। नव मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली और नागरिकों से सबसे पहले 7 मई को मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने दोनों ही टीम के कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणवीर साय, खेल अधिकारी श्री मारकुश कुजूर, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक सहित नव मतदाता उपस्थित रहे।





Cricket competition organized under sweep
Balrampur - Various types of voter awareness programs are being organized under SVEEP to ensure 100 percent voting in the district in the upcoming Lok Sabha elections 2024. In this series, Collector and District Election Officer Shri Remijius Ekka organized a cricket competition between the teams of Government Higher Secondary School, Maharajganj and Jarhadih in the playground of Seges Hindi Medium School, Balrampur of the district with the aim of encouraging new voters to vote. . In which the team of Maharajganj performed better and won. In the cricket competition organized at the high school playground, first Deputy District Election Officer Shri Amit Srivastava got introduced to the players of the participating team. After that, Jarhadih's team won the toss and batted first and scored 95 runs in the stipulated 10 overs. Chasing the target, Maharajganj team won in the last over. After the end of the match, the oath of voter awareness and voting was administered to the new voters in Chhattisgarhi language by Deputy District Election Officer Shri Srivastava. The new voters took the oath to vote and appealed to the citizens to cast their vote first on 7th May. During this, Collector Mr. Remijius Ekka honored the captains of both the teams by giving them trophies. The main objective of this game is to increase the voting percentage as much as possible in urban areas and motivate other people to vote as well. In this direction, voter awareness campaign was organized in the district under the SVEEP program. During this, Principal of Government New College, Prof. N. Of. Chief Executive Officer of Dewangan, District Panchayat Mr. Ranveer Sai, Sports Officer Mr. Markush Kujur, officers-employees, common citizens and new voters were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News