नकली उत्पाद की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी दबिश dabish Aajtak24 News


नकली उत्पाद की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी दबिश dabish Aajtak24 News

राजनांदगांव - नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार नकली उत्पादन की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव शहर के लगभग 1 दर्जन से अधिक रिटेल एवं थोक व्यापारियों के यहां दबिश देकर जांच पड़ताल की गई। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि वचन घी निर्माता कंपनी द्वारा वचन शुद्ध घी 15 लीटर की डुप्लेकेसी के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गई थी। विनिर्माता कंपनी के अनुसार कंपनी द्वारा वचन घी 15 लीटर टिन का निर्माण पूर्व में ही बंद किया जा चुका है, किंतु शहर के बाजार में वचन घी 15 लीटर टिन की बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है, जो कंपनी का उत्पाद नहीं है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान आरके ट्रेडर्स राजनांदगांव में संदेहास्पद वचन घी 15 लीटर टिन पाई गयी, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव के अनुसार मौके से वचन घी की गुणवत्ता एवं अन्य परीक्षण हेतु सेंपल जप्त कर लगभग 42 हजार रूपए मूल्य की वचन घी 15 लीटर टिन को संचालक की अभिरक्षा में अभिगृहित किया गया है। संदेहास्पद वचन घी के निर्माता व वितरक आदि की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव, सुश्री अंगेश्वरी कचलाम, श्री नेमीचंद पटेल, श्री भूषण तंवर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य उपभोक्ताओं से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता देखकर उपयोग करने तथा गुणवत्ता संबंधी शिकायत के लिए विभागीय हेल्प लाईन नंबर 9340597097 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।



Food Safety Department raided after receiving complaint of fake product
Rajnandgaon - As per the instructions of the Controller Food and Drug Administration, on the complaint of fake production, the Food Safety Department raided and investigated more than a dozen retail and wholesale traders of Rajnandgaon city. Deputy Director Food and Drug Administration said that a complaint was lodged by the Vachan Ghee manufacturing company regarding the duplication of 15 liters of Vachan Pure Ghee. According to the manufacturing company, the manufacturing of Vachan Ghee 15 liter tin has already been stopped by the company, but Vachan Ghee 15 liter tin is being sold and stored in the city market, which is not the product of the company. Considering the seriousness of the complaint, continuous investigation was conducted by the food safety team. During investigation, a 15 liter tin of suspicious Vachan Ghee was found in RK Traders Rajnandgaon, on which action was taken as per rules. According to Food Safety Officer Mr. Domendra Dhruv, samples of Vachan Ghee were seized from the spot for quality and other testing and 15 liter tin of Vachan Ghee worth approximately Rs 42 thousand has been seized in the custody of the operator. Manufacturers and distributors of suspicious ghee etc. are being investigated. After investigation, action will be taken as per rules. The investigation team included Food Safety Officer Mr. Domendra Dhruv, Ms. Angeshwari Kachalam, Mr. Nemichand Patel, Mr. Bhushan Tanwar and other officers. The Food and Drug Administration Department has appealed to the food consumers to check the quality of food items and lodge complaints on the departmental helpline number 9340597097 for quality related complaints.

Post a Comment

Previous Post Next Post