![]() |
साप्ताहिक बाजार में शत-प्रतिशत वोट करने का किया आग्रह aagrah Aajtak24 News |
कांकेर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज साप्ताहिक बाजार कांकेर में बी.एड कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वीप नोडल के द्वारा मतदाताओं को शत-प्रतिशत वोट करने ‘जागरूक रहेगा कांकेर-मतदान करेगा कांकेर’ का नारा लगाते हुए नागरिकों, राहगीरों व सभी दुकानों में जाकर मतदान करने का आग्रह किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
Urged to vote 100% in weekly market
Kanker - Under the voter awareness campaign, on the instructions of Collector and District Election Officer Mr. Abhijeet Singh and under the guidance of District Panchayat CEO and SVEEP Nodal Officer Mr. Sumit Aggarwal, the voters of the district are being made aware for 100 percent voting. In the same sequence, today in the weekly market Kanker, the students of B.Ed College, through sweep nodal, encouraged the citizens, passers-by and all the shops to vote by raising the slogan 'Jagruk rahega Kanker - Matdaan karega Kanker'. Was requested. During this time, voter oath was also administered to the people present.