12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान matdan Aajtak24 News

 

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान matdan Aajtak24 News 

महासमुंद - छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ’यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज का भी अनुमति दिए गए है। बशर्ते उसका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा - आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।


Voters will be able to vote even by showing 12 alternative photo documents

Mahasamund - Under Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024, Electoral Photo Identity Cards have been issued to all the voters by the Election Commission of India. The Commission expects all voters to produce the Electoral Photo Identity Card issued by the Commission to ensure their identity before casting their vote at the polling place. 'If an elector is unable to show the photo identity card, then the Election Commission of India has also allowed 12 alternative documents for him. Provided that his name should be in the voter list. Electors who are unable to produce their Electoral Photo Identity Card will have to produce any one of the following 12 alternative photo identity documents to establish their identity - Aadhaar Card, MNREGA Job Card, Driving License, PAN Card, Indian Passport , Pension documents with photo, Service Identity Cards with photo issued by Central/State Government/PSU/Public Limited Companies to their employees, Passbooks with photo issued by Banks/Post Offices, Smart cards issued by RGI under NPR, Under the scheme of Labor Ministry. These include health insurance smart cards issued under this scheme, government identity cards issued to MPs/MLAs/Legislative Council members and Unique Disability ID (UDID) card issued to the persons with disabilities by the Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India. Voters will be able to vote by presenting any of these documents. Overseas electors who are registered in the electoral rolls on the basis of particulars in their passport will be identified at the polling station only on the basis of their original passport (and no other identity document).

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News