![]() |
सांवरिया सेठ फ्यूल स्टेशन का भव्य शुभारंभ subharambh Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - अत्यंत हर्ष के साथ सांवरिया सेठ फुल स्टेशन का भविष्य शुभारंभ परासिया रोड छिंदवाड़ा में कल तीन-तीन 2024 को दोपहर 12:00 किया गया इस मौके पर रिश्तेदार परिचित आदरणीय ग्राहक अशोक साहू शैलेंद्र साहू लक्ष्मी नारायण साहू प्रियांशु साहू सभी मौजूद रहे सभी ग्राहकों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई एवं साहू परिवार द्वारा कहा गया की निरंतर ग्राहकों के प्रति सजग भाव से सेवा करने में प्रयासरत रहेंगे 24 घंटे पेट्रोल डीजल उपलब्ध रहेगा।
Tags
chhindwada