आमाझिरी में बड़ादेव स्थापना एव पाँच दिवसीय कोया पुनेम का आज से शुरू shuru Aaj Tak 24 News |
छिन्दवाड़ा - उमरेठ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाझिरी में आज बड़ा देव स्थापना एवं पांच दिवसीय कोया पुनेम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ा देव कलश यात्रा आमाझिरी बड़ा देव मंदिर से लेकर आमाझिरी नगर का भ्रमण की गया जिसमें इस कलश यात्रा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र दुर आये जन प्रतिनिधि भी इस यात्रा सम्मिलित हुये कोया पुनेम धर्माचार्य तिरुमाल गोलू तूमड़ाम ने बताया की बड़ा देव स्थापना एवं पांच दिवसीय कोया पुनेम दिनांक 3 से 7 तक चलेगी कोया पुनेम इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति गोंड महा सभा परासिया ब्लाँक अध्यक्ष वीपी परतेती अरविंद उईके गंगा प्रसाद(बाबा) बट्टी दीना मरकाम नेपाल धुर्वे मंजीत धुर्वे गोपाल धुर्वे अनिल धुर्वे राजू वाडिवा ताराचन्द वाडिवा बलदेव वाडिवा संतू धुर्वे निलेश उईके राकेश धुर्वे फगून उईके राधेश्याम वाडिवा दिवान शाह वाडिवा व आदिवासी समाज के सगा समाज उपस्थित हुए।