वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 के समापन पर वित्तीय साक्षरता कायक्रमों का हुआ आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News


 वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 के समापन पर वित्तीय साक्षरता कायक्रमों का हुआ आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News 


दमोह -  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए गए वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 अन्तर्गत् जिला अग्रणी प्रबंधक नरेन्द्र सोनी जी के मार्गदर्शन में अपराजिता महिला संघ इन्दौर द्वारा मनीवाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमो का आयोजन तेन्दूखेडा ब्लाक के शास- उ-मा-वि- तेजगढ़ एवं शास- कन्या उ-मा-वि- तेन्दूखेडा में किया गया। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को वित्तीय साक्षरता के माध्यम से जागरूक करना है ताकि भविष्य में जब उनके कंधो पर परिवार एवं समाज की जिम्मेदारिया आये, तो वे उनका निर्वहन एक जागरूक नागरिक बनकर भलीभांति कर सके।  कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 की थीम& करो सही शुरूआत] बनो फाइनेन्सियली स्मार्ट] के विषय में ब्लाक समन्वयक द्वारा बताते हुए नियमित बचत एवं उसकी उत्तरोत्तर वृद्धि के उपाय] एजुकेशन लोन] बैंक खाते से प्राप्त होने वाली सुविधाओं] साइबर क्राइम से बचाव आदि के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया गया। वित्तीय साक्षरता से संबंधित प्रश्नोत्तर पर चर्चा करते हुए छात्रों को विभिन्न जानकारी दी गई तथा इसमें शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी हायर सेकण्डरी के छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे। अपराजिता महिला संघ के क्लस्टर को&आर्डीनेटर उपेन्द्र सिंह जी के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता केन्द्र के ब्लाक समन्वयक ललित रैकवार एवं हेमराज पटैल द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News