जिले को टी.बी. मुक्त किये जाने विश्व क्षय दिवस पर ली गई शपथ sapath Aajtak24 News |
कांकेर - राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत आज मातृत्व एवं शिशु अस्पताल अलबेलापारा में विश्व क्षय दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा जिले को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त किये जाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही टीबी रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बलगम की जांच कराने की अपील भी की गई। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय सम्बंद्व जिला चिकित्सालय के संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विमल भगत, जिला क्षय अधिकारी डॉ. के.के. ध्रुव एवं डॉ. विकास साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
TB to the district Pledge taken on World Tuberculosis Day to free
Kanker - Under the National Tuberculosis Eradication Programme, World Tuberculosis Day was organized today at Maternity and Child Hospital, Albelapara, in which all the students and officers and employees of the medical school participated. In the program, Chief Medical and Health Officer Dr. Avinash Khare said that the district will be free from TB by the year 2025. An oath was taken to be freed. Along with this, an appeal was also made to immediately go to the nearest health center and get your sputum tested if symptoms of TB disease appear. On this occasion, Joint Director cum Hospital Superintendent of Medical College Affiliated District Hospital, Dr. Vimal Bhagat, District Tuberculosis Officer Dr. K.K. Officers and employees including Dhruv and Dr. Vikas Sahu were present.
Tags
kanker