बिहारपुर महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aaj Tak 24 News

 

बिहारपुर महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aaj Tak 24 News 

सूरजपुर - शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में कलेक्टर  एवं जिला पंचायत सीईओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में तथा स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में महाविद्यालय के नव मतदाता छात्र-छात्राओं एवं आसपास के लोगों को शामिल करते हुए सभी को शपथ दिलाया गया, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेरा देश मेरा मत, मेरे देश के लिए मेरा मत और मतदान को एक लोकतंत्र का पर्व देश का पर्व मानते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र तक जाएं और अपना मतदान करें, इसके लिए जागरूक किया गया, इसमें नव मतदाता छात्र-छात्राओं में एक जोशीला उत्साह भी मतदान करने को लेकर देखा गया उनके विचारों को सभी लोगों ने सुना और उनके विचार में देशभक्ति और मतदान को लेकर उनका उत्साह देखकर हम सभी को अभिभूत कर दिया। इस कार्यक्रम में पूरा महाविद्यालय परिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Voter awareness campaign conducted in Biharpur College
Surajpur - In Government New College Chandni Biharpur, under the guidance of Collector and District Panchayat CEO and Deputy District Election Officer and under the guidance of College Principal JR Paikra and under the direction of Sweep Professor Nodal Officer Dhirendra Kumar Jaiswal, the new voters of the college. And including people from nearby areas, everyone was sworn in. Under the voter awareness campaign, 'My country, my vote', 'My vote for my country' and considering voting as a festival of democracy, more and more people came to the polling station. Awareness was created to go to the polling station and cast one's vote, a strong enthusiasm for voting was also seen among the new voter students, everyone listened to their views and seeing their enthusiasm for patriotism and voting, we Overwhelmed everyone. The entire college family participated in this program and made an important contribution in making the program successful.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News