मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ sapath Aaj Tak 24 News



मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

मंदसौर - जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।  ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो। 


Oath is being administered to make voters aware

Mandsaur - Oaths are being administered to make voters aware in the district. “We, the citizens of India, having full faith in democracy, take this oath that we will maintain the dignity of the democratic traditions of our country and while keeping intact the dignity of free, fair and peaceful elections, we will fearlessly, Will exercise their franchise in all elections without being influenced by class, caste, community, language or any other inducement. Efforts are being made to make voters aware through various types of activities. This activity is being done in haat markets, fairs and intersections. Along with this, voters are being told about operating EVMs, importance of voting, importance of democracy etc. by visiting polling centres. So that awareness is created among the voters.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News