अवैध शराब जब्त 12 ब्राण्ड की 9 पेटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार girftar Aaj Tak 24 News


अवैध शराब जब्त 12 ब्राण्ड की 9 पेटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार girftar Aaj Tak 24 News 

रतलाम - कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही करते हुए बुधवार को रतलाम शहर में अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया।सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 20 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रतलाम शहर में अवैध रूप से विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर एक्सेस स्कूटर से मदिरा ले जाते हुए रोका गया। बोथरा से पूछताछ अनुसार उसके कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित घर पर मय स्टाफ तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा की 9 पेटी से ज्यादा 12 ब्रांड की विदेशी मदिरा मात्रा जब्त की गई। जब्त शराब की मात्रा 81.75 बल्क लीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 48 हजार 930 है, एक एक्सेस गाड़ी क्रमांक एम.पी. 43-8509 अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए होकर कुल जब्ती की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार, आबकारी वृत्त प्रभारी श्री चेतन वैद, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्री पुष्पराज चौहान, श्री अशोक दवे, कांस्टेबल श्री भगवती सोलंकी, भावना, पुष्पा, मीना विक्टोरिया, श्री बनसिंह, श्री संतोष नेका, नगर सैनिक श्री चेतराम, श्री बद्रीलाल भी संयुक्त दल में शामिल थे। 


Illegal liquor seized, 9 boxes of 12 brands recovered, accused arrested

Ratlam - Under the direction of Collector Shri Rajesh Batham, the District Excise Department took active action and seized illegal liquor in Ratlam city on Wednesday. The accused was also arrested. Assistant Commissioner Dr. Shadab Ahmed Siddiqui said that on March 20, on the information of the informer, Nilesh Bothra, who was doing illegal home delivery of foreign liquor in Ratlam city, was surrounded at the intersection in front of Bajna stand and hit by Access Scooter. Was stopped while carrying liquor. According to Bothra's interrogation, when the staff searched his house located near Kasturba Nagar Main Road, more than 9 boxes of foreign liquor and 12 brands of foreign liquor were seized. The quantity of liquor seized is 81.75 bulk liters worth Rs 1 lakh 48 thousand 930, belonging to an access vehicle number M.P. 43-8509 estimated value is Rs 50 thousand and the total seizure value is around Rs 2 lakh. In the said proceedings, Assistant District Excise Officer Mr. P.C. Kerwar, Excise Circle Incharge Mr. Chetan Vaid, Excise Sub Inspector Mrs. Vandana Aggarwal, Mr. Pushparaj Chauhan, Mr. Ashok Dave, Constable Mr. Bhagwati Solanki, Bhavana, Pushpa, Meena Victoria, Mr. Bansingh, Mr. Santosh Neka, City Soldier Mr. Chetram, Mr. Badrilal. Were also included in the joint team.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News