आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल ने की कार्रवाई, अवैध शराब व लहान जब्त jabt Aaj Tak 24 News


आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल ने की कार्रवाई,  अवैध शराब व लहान जब्त jabt Aaj Tak 24 News 


नीमच -  लोकसभा निर्वाचन 2024 की  आदर्श आचार संहिता लागू होने पर नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन व जिला आबकारी अधिकारी श्री आरएन व्यास के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएल सिंगाड़ा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को वृत्त मनासा में संयुक्त जिला आबकारी दल द्वारा ग्राम भांड्या, बरखेड़ा, और मोया मे नदी–नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 6500 किलो ग्राममहुआ लहान एवं 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा तथा 9 चालू हाथ भट्टियां पकड़ी गई । उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मनासा श्री संजय कुमार कवारे  ने म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं( च ) के तहत कुल  4 प्रकरण दर्ज किये है। उक्त प्रकरणों में जब्त अवैध मदिरा एवं महुआ–गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 6 लाख 72 हजार 500 रूपये  है।  इस कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णु यादव , विजय सोलंकी, बलवंत भाटी, महेश गेहलोद, दीपक पाटीदार, हंसराज बिलवाल, सुश्री निशा कुंवर मौजुद थी। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News