मुद्रण एवं प्रकाशकों की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News

 


मुद्रण एवं प्रकाशकों की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News 

कोरिया -  लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव प्रचार सामग्री मुद्रण में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर प्रिंटिंग संचालकों की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर और मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी श्री विनय कश्यप ने जानकारी दी कि  कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन संबंधी पैंपलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार प्रसार सामग्री तब तक मुद्रित नहीं करेगा, जब तक उनके पास प्रकाशक की हस्ताक्षरित घोषणा और दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित न हो। उन्होनें बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही सभी प्रिंटरों - मुद्रकों और प्रकाशकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधानों और दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। मुद्रकों की यह जिम्मेदारी होगी की वह निर्वाचन के दौरान प्रचार के लिए छपी गई सामग्री की तीन प्रतियां और प्रकाशक की घोषणा जिला निर्वाचन कार्यालय में छपाई के 72 घंटे या तीन दिन के भीतर जमा कराएं। साथ ही इसमें मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा मुद्रित संख्या लिखना अनिवार्य होगा। बैठक में स्वीप कोर कमेटी के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री के.के. गुप्ता,  व्याख्याता डाईट एवं मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र गुप्ता, सहायक कोषालय अधिकारी श्री ओंकार सिंह, मनरेगा के प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री रूद्र नारायण मिश्रा सहित प्रिंटिग प्रेस के संचालक उपस्थित थे।


Meeting of printing and publishers concluded

Korea - A meeting of printing operators was held in the Collectorate office regarding the precautions to be taken in printing election campaign material for the Lok Sabha elections 2024. In the meeting, Deputy Collector and Nodal Officer of Media Certification and Monitoring Shri Vinay Kashyap informed that no person will print any election related pamphlet, poster or other publicity material unless he has a signed declaration of the publisher and two persons. Not certified by. He said that as soon as the Model Code of Conduct becomes effective, all printers and publishers will have to follow the provisions and guidelines contained in the Representation of the People Act. It will be the responsibility of the printers to submit three copies of the material printed for campaigning during the election and the publisher's declaration to the District Election Office within 72 hours or three days of printing. Besides, it will be mandatory to write the name of the printer and publisher and the printed number. In the meeting, Assistant Officer-in-Charge of Sweep Core Committee, Mr. K.K. Gupta, Lecturer DIET and Master Trainer Mr. Shailendra Gupta, Assistant Treasury Officer Mr. Omkar Singh, Publicity Officer of MNREGA Mr. Rudra Narayan Mishra along with the operator of the printing press were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News