राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन redmaijetion Aajtak24 News

 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन redmaijetion Aajtak24 News 

धमतरी - लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत् आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए आज जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा के मतदान केन्द्रों में भेजी जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन कलेक्टोरेट में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रेंडमाईजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 753 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग हेतु रेंडमाईजेशन किया गया। इनमें धमतरी विधानसभा में 257 मतदान केन्द्र, कुरूद विधानसभा में 237 और सिहावा विधानसभा में 259 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। आज ईव्हीएम मशीनों का किए गए रेंडमाईजेशन के उपरांत धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 308 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट और 331 व्हीव्हीपैट का रेंडमाईजेशन हुआ। इसी तरह कुरूद विधानसभा क्षेत्र हेतु 284 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 308 व्हीव्हीपैट और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए 310 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट के अलावा 336 व्हीव्हीपैट मशीनों का रेंडमाईजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



The first randomization of EVM machines took place in the presence of representatives of political parties.

Dhamtari - Voting will be held on 26th April under Lok Sabha Elections-2024. For this, today the first phase of randomization of EVM machines to be sent to the polling stations of the three assembly constituencies of Dhamtari, Kurud and Sihawa located in the district was completed in the Collectorate. The work of randomization was completed in the presence of Collector and District Election Officer Ms. Namrata Gandhi and representatives of various political parties. It is noteworthy that randomization for voting was done through EVM machines in all 753 polling stations of the three assembly constituencies of the district. Of these, 257 polling stations have been established in Dhamtari Assembly, 237 in Kurud Assembly and 259 in Sihawa Assembly. After the randomization of EVM machines today, randomization of 308 control and ballot units and 331 VVPATs was done for Dhamtari assembly constituency. Similarly, randomization of 284 control and ballot units and 308 VVPAT machines for Kurud assembly constituency and 310 control and ballot units for Sihawa assembly constituency and 336 VVPAT machines was completed in the presence of representatives of political parties. On this occasion, Chief Executive Officer District Panchayat Ms. Roma Srivastava, Additional Collector Mr. G.R. Markam along with other officers and representatives of political parties were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News