नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News

 

नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News 

कोरबा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय पीजी महाविद्यालय कोरबा की प्राचार्या डॉ. साधना खरे, मुख्य अभियंता की उपस्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने शपथ दिलाई गई। इसी तरह स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा एवं हसदेव एजुकेशन कॉलेज आमापाली में कोरबा में नारा लेखन प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में आज शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधना खरे एवं बलराम कुर्रे महाविद्यालय स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रध्यापक कि उपस्थिति में ’’स्वीप की गतिविधियॉ संचालित कर मतदाताओं को कैसे जागरूक किया जाए’’ के विषय में बताया गया और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने मतदान के महत्व को समझाते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को जागरूक किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक डॉ. हेमंत सचदेवा ने कहा कि हमें निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट देनें का अधिकार है इसका हमें उपयोंग भी करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार एवं बडी़ संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।





Voter awareness campaign was conducted by organizing slogan writing competition.
Korba - Voter awareness campaign is being conducted under SVEEP under the direction of Collector and District Election Officer Mr. Ajit Vasant. Today, voter awareness campaign was conducted under SWEEP at Chhattisgarh State Power Generation Company Limited Dr. Shyama Prasad Mukherjee Thermal Power Station Korba East. In the programme, in the presence of Principal of Government PG College Korba, Dr. Sadhna Khare and Chief Engineer, officers and employees were given oath to vote, explaining the importance of voting. Similarly, Late Slogan writing competition and other programs were organized at Pyarelal Kanwar Government College, Bhainsma and Hasdev Education College, Amapali, Korba. How to make voters aware by conducting sweep activities in the presence of Dr. Sadhna Khare, Principal of Government Engineering Visvesvaraya Post Graduate College and Balram Kurre, college level sweep nodal officer and assistant professor, today at Dr. Shyama Prasad Mukherjee Thermal Power Station, Korba East. Jaay” was told and all the officers and employees were administered the oath of voter awareness. The Principal explained the importance of voting and made all the officers/employees present aware. On this occasion, Executive Director of the plant, Dr. Hemant Sachdeva said that we should definitely vote. Every Indian should be proud of the right to vote, only a responsible voter can bring awareness among all. We have the right to vote and we should use it. On this occasion, Additional Chief Engineer Sanjeev Kansal, L.N. Suryavanshi, Senior Chief Chemist Malti Joshi, Chief Chemist cum Senior Welfare Officer Govardhan Sidar and a large number of officers and employees were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News