भगोरिया पर्व से हो रहा आदिवासी संस्कृति का देश - विदेश में प्रसार prachar Aajtak24 News



भगोरिया पर्व से हो रहा आदिवासी संस्कृति का देश - विदेश में प्रसार prachar Aajtak24 News 

अलीराजपूर - गोरिया पर्व से हो रहा आदिवासी संस्कृति का  देश - विदेश  में प्रसार - कलेक्टरअलीराजपुर जिले के प्रसिद्ध भगोरिया पर्व में शामिल हुए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर इस दौरान पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के साथ साथ  जिला प्रशासन की टीम भी शामिल थी। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने इस भगोरिया पर्व में मांदल बजाया जिसे देखकर लोग उत्साहित होकर मांदल की थाप पर भगोरिया नृत्य करने लगे। उन्होने मयूर नृत्य की प्रस्तुति देख कर नृत्य कर रहे युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के कई लोग इस तरह का आयोजन देखेन बडी संख्या में आते है जिससे इस क्षेत्र की संस्कृति का प्रसार देश के साथ साथ विदेश में भी हो रहा है । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने मेले मे उपस्थित युवक युवतियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जिले के हर व्यक्ति को करना चाहिए । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित जनसमुदाय एवं अधिकारियों को स्थानीय भाषा का प्रयोग कर निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ भी दिलाई ।  


Bhagoria festival is spreading tribal culture in the country and abroad

Alirajpur - Goriya festival is spreading tribal culture in the country and abroad - Collector Collector Dr. Abhay Arvind Bedekar participated in the famous Bhagoriya festival of Alirajpur district. During this, Police Captain Mr. Rajesh Vyas and Chief Executive Officer Mr. Abhishek Chaudhary along with members of the district administration. The team was also involved. Collector Dr. Bedekar played Mandal in this Bhagoriya festival, seeing which people got excited and started dancing Bhagoriya on the beats of Mandal. Praising the dancing youth after watching the Peacock Dance performance, he said that many people of the state come in large numbers to see such an event, due to which the culture of this region is being spread in the country as well as abroad. Collector Dr. Bedekar, while discussing with the young men and women present in the fair, said that every person in the district should use his franchise. During this, Collector Dr. Bedekar also administered oath to the present public and officials for fair voting using the local language.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News