खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्य aniwarya Aajtak24 News

 

खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्य aniwarya Aajtak24 News 

बुरहानपुर - जिले में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले विक्रेताओं जैसे-मिठाई दुकान, होटल, डेयरी, फल-सब्जी, जूस सेंटर, स्कूलों में बनने वाला मध्यान भोजन, बच्चों को वितरित किए जाने वाला पोषण आहार, ढाबा, भोजनालय, राशन दुकान, मेडिकल स्टोर, अनाज विक्रेता, शराब की दुकान, शासकीय अशासकीय केंटिन, प्राइवेट स्कूलों में खाना बनाने वाले कैटर्स इत्यादि को खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन करना आवश्यक है। यह जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर ने दी। उन्होंने बताया कि, बिना पंजीयन या लाइसेंस कोई दुकान पायी जाती है, तो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। खाद्य लाइसेंस बनाने के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या ेिेबवेण्ेिेंपण्पद पर लॉगिन करके खुद भी अपना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन घर बैठे बनवा सकते है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ में हो रही मिलावट पर रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान संयुक्त दल द्वारा विभिन्न डेरी, होटल, किराना, दुकानों की जांच की गई। दल द्वारा अर्जुनदास गोपालपुर से जीरा व गरम मसाला, गणेश नमकीन भंडार से मूंगफली दाना, खजूर, चने, अपना होटल से मावा बर्फी, लड्डू व मूंग दाल, दानिश डेयरी से दूध, दही, कडू सेव भंडार से मावा जलेबी व बूंदी के लड्डू, शर्मा दूध डेयरी मंडी बाजार बुरहानपुर से घी व दही का नमूना लिया गया।


It is mandatory for food vendors to obtain food license.

Burhanpur - Vendors selling food items in the district such as sweet shops, hotels, dairy, fruits and vegetables, juice centers, mid-day meals prepared in schools, nutritious food distributed to children, dhabas, restaurants, ration shops, medical It is necessary for stores, grain sellers, liquor shops, government non-government canteens, caterers cooking in private schools, etc. to have food license and registration. This information was given by District Food Safety Officer Mr. Kamlesh Dabar. He said that if any shop is found without registration or license, action will be taken under the sections of the Food Safety Standards Act. To make a food license, you can apply by visiting the MP online kiosk or you can also get your license registration done sitting at home by logging in to the website. As per the instructions of Collector and District Magistrate Ms. Bhavya Mittal, the Food Safety Department in the district is taking effective action to prevent food adulteration. During this period, various dairies, hotels, groceries and shops were inspected by the joint team. The team provided cumin and garam masala from Arjundas Gopalpur, peanuts, dates, gram from Ganesh Namkeen Bhandar, mawa barfi, laddus and moong dal from Apna Hotel, milk, curd from Danish Dairy, mawa jalebi and Bundi laddus from Kadu Sev Bhandar, Samples of ghee and curd were taken from Sharma Milk Dairy Mandi Market Burhanpur.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News