सड़क हादसा कृषि उपज मंडी रोड पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत mot Aaj Tak 24 News


सड़क हादसा कृषि उपज मंडी रोड पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत mot Aaj Tak 24 News 

सीहोर -  जिले में ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन सवार की घटना स्तर पर ही मौत हो गई है घटना आज की है मामले में थाना मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया गया गया है जानकारी के अनुसार  ग्राम जमुनिया और कृषि उपज मंडी जाने वाले अति व्यस्तमार्ग पर पुलिस लाइन और रेस्ट हाउस के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई मामले में मंदिर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कारण परमार ने बताया कि मृतक का नाम बाबूलाल 50 वर्ष है जो ग्राम जताखेड़ा  के रहने वाले हैं उनको सीमेंट से भरे ट्रक के चालक में तेज व लापरवाही से  चलकर टक्कर मार दी जिससे घटना स्तर पर ही मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दि है।


 



Post a Comment

Previous Post Next Post