भाजपा सांसद के संविधान संशोधन वाले बयान पर NSUI ने किया विरोध virodh Aaj Tak 24 News |
भोपाल - सोमवार को काग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के संविधान संशोधन करने वाले बयान को लेकर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया की जिस प्रकार से संसद सदस्य जैसे माननीय पद पर विराजमान व्यक्ती द्वारा डा भीम राव अंबेडकर के संविधान को संशोधित करने की बात कही है यह आरएसएस और भाजपा की मंशा को दर्शाता है, की किस प्रकार से उनकी विचारधारा अंबेडकरवाद की नही हेगडेगरवाद की है जो समाज की समानता और समरसता को समाप्त करने की ओर अग्रसर है , उक्त सांसद द्वारा दिए गए गैरजिम्मेदाराना बयान के विरोध मे आज एनएसयूआई द्वारा आरएसएस का चड्डा जला कर प्रतितामक विरोध किया गया है, जिसमे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सांसद अनंत हेगड़े के इस्तीफे की मांग माननीय प्रधानमंत्री जी से करता है। प्रर्दशन में मुख्यता एनएसयूआई महसचिव आदित्य सोनी, देव अवस्थी, पीयूष पवार, योगेश सोनी , अनिमेष गोंडली , वंश कनोजिया, विनोद प्रजापति, नानू बेदी, यशराज पटेल, आयुष पांडे, सैयद अल्तमश, शिवम प्रजापति आदि अन्य साथी शामिल रहे।