शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दंतेवाड़ा dantewada Aaj Tak 24 News




शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दंतेवाड़ा dantewada Aaj Tak 24 News 

दंतेवाड़ा - शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दंतेवाड़ा दंतेश्वरी  माता का दर्शन कर, लिया आशीर्वाद और प्रदेश की खुशहाली की कामना की  माता दंतेश्वरी के दर्शन के पश्चात पत्रकार से चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा नक्सलियों से जिन नेताओं को खतरा उनको सुरक्षा देना सरकार जिम्मेदारी। कांग्रेस सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी करने की बात कही। आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो एवं शिक्षकों को‌ चिंता करने जरूरत नही। सारे स्कूल सरकार के अधीन है अब उनके नियमों के अनुसार ही आगे की  प्रक्रिया बढ़ेगी‌ आत्मानंद स्कूल के एनीमिताओं पर कहा कि उसके लिए श्वेत पत्र जारी कर दिया गया है जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। दंतेवाड़ा में फागुन मेले में 10 लाख रुपये देंगे। बारसूर महोत्सव पुनः संचालित किया जाएगा।







Post a Comment

Previous Post Next Post