पुलिस अधीक्षक के द्वारा ली गई क्राईम एवं समीक्षा मीटिंग mitting Aajtak24 News

 

पुलिस अधीक्षक  के द्वारा ली गई क्राईम एवं समीक्षा मीटिंग mitting Aajtak24 News

दंतेवाड़ा - पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये थाना स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों हेतु भी निर्देश दिये, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।  पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेण्डिग अपराध, शिकायत, मर्ग और चालान तथा विवेचना स्तर का उन्नयन करने तथा प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम कार्यवाही अधिक से अधिक करने निर्देश दिये। किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे अवैध नशीले पदार्थ,जुआ, सट्टा, आबकारी को  प्रभावी नियत्रंण कर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। उनके द्वारा लोकसभा चुनाव में बूथों में सुरक्षा का अपेक्षित स्तर, बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के ठहरने की व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराना, पैदल पेट्रोलिंग,  एम.वी.एक्ट की कार्यवाही एवं स्थाई वारंट तामिली के संबंध में निर्देश दिये। अभियान स्तर पर बदमाशो और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के बारे में भी बताया गया। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल कपिल चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर,आशा सेन कमलजीत पाटले, कृष्णा चंद्राकर, गोविंद दीवान, नसर सिद्दीकी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।



Crime and review meeting taken by the Superintendent of Police
Dantewada - The Superintendent of Police also gave instructions for the actions to be taken at the police station level to conduct the upcoming Holi festival peacefully, so that any untoward incident can be prevented from happening. The Superintendent of Police gave instructions to upgrade the level of pending crimes, complaints, cases and challans and investigation in the police stations and to take maximum preventive and minor act action. Instructions were given to effectively control any type of illegal business like illegal drugs, gambling, betting, excise and take strict action. Preparations for the upcoming Lok Sabha elections were also discussed in the meeting. He gave instructions regarding the required level of security in the booths in the Lok Sabha elections, arrangement for the stay of security forces coming from outside, depositing of licensed weapons in the police station, foot patrolling, proceedings of MV Act and serving of permanent warrant. It was also told about taking action against miscreants and anti-social elements at the campaign level. Ati in the meeting. Superintendent of Police Ramkumar Burman and Sub-Divisional Police Officer Kirandul Kapil Chandra, Deputy Superintendent of Police Unnati Thakur, Asha Sen Kamaljit Patle, Krishna Chandrakar, Govind Diwan, Nasar Siddiqui and all the police station in-charges were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post