बड़गांव में आयोजित किया गया भव्य एवं वृहद स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

बड़गांव में आयोजित किया गया भव्य एवं वृहद स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News

बालोद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव में आज भव्य, वृहद एवं बेहतरीन स्वीप होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के साथ पूरी आत्मीयता के साथ होली खेली। उन्होंने ग्रामीणों एवं मतदाताओं के साथ पूरी आत्मीय भाव के साथ होली खेलकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि आज जिस अपनापन एवं आत्मीय भाव के साथ हम होली का आनंदोत्सव मना रहे हैं। उसी आत्मीय भाव और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ग्राम बड़गांव में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप होली का बेहतरीन आयोजन अत्यंत रोमांचकारी नजर आ रहा था। कार्यक्रम में महिलाएं गोपिकाओं के प्रतीक के रूप में मतदाता जागरूकता के संदेश पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा पलाश के फूल की वर्षा कर अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं महिलाओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति कर ग्रामीणों एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम से अभिभूत होकर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने मंच से उठकर ग्रामीणों के बीच पहुँचकर होली खेली।  इस दौरान स्वीप होली कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति से ग्रामीण एवं श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए थे। गीत-संगीत से भाव विभोर होकर महिलाओं एवं ग्रामीणों ने खूब होली नृत्य किया।




Grand and massive sweep Holi program organized in Bargaon

Balod - As per the instructions of Collector and District Election Officer Shri Inderjit Singh Chandrawal, under the voter awareness campaign, a grand, large and excellent sweep Holi was organized today in village Badgaon of Dondilohara development block of the district. On this occasion, the chief guest of the program was Collector and District Election Officer Shri Inderjit Singh Chandrawal, Chief Executive Officer of District Panchayat Dr. All the officers and employees present in the program including Sanjay Kannauj played Holi with full intimacy with the villagers present in the program. By playing Holi with complete soulfulness with the villagers and voters, he tried to convey the message that today we are celebrating Holi with the same sense of belonging and intimacy. In the same spirit and understanding your responsibilities, exercise your franchise compulsorily on the voting date, 26th April. The wonderful event of Sweep Holi organized by the district administration in village Badgaon looked extremely thrilling. In the programme, women in the form of Gopikas as symbols of voter awareness, besides presenting colorful cultural programs based on the message of voter awareness, welcomed the guests and people present at the program by showering Palash flowers. In the program, villagers and women presented a melodious Phaag song based on voter awareness, informed the villagers and voters about the importance of voting rights in democracy and gave the message to exercise their franchise compulsorily on 26th April under the Lok Sabha general elections. Overwhelmed by the program, Collector Shri Chandrawal and Chief Executive Officer of District Panchayat Dr. Sanjay Kannauje got up from the stage and played Holi among the villagers. During the Sweep Holi program, the villagers and the audience were mesmerized by the voter awareness campaign and the presentation of a melodious Phaag song based on Chhattisgarhi culture. Women and villagers danced Holi enthusiastically with the songs and music.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News