प्रेम और अपनेपन से किसी का भी दिल जीता जा सकता है - डॉ. अरुण खोबरे kobre Aaj Tak 24 News

 

प्रेम और अपनेपन से किसी का भी दिल जीता जा सकता है - डॉ. अरुण खोबरे kobre Aaj Tak 24 News 

भोपाल - प्रेम और अपनेपन से किसी का भी दिल जीता जा सकता है । यदि आप अपने कस्टमर से मुस्कुराकर और व्यवहार कुशलता के साथ बात करते हैं तो उसके दिल में आपके और बैंक के प्रति अपनेपन का भाव जागेगा। ये कहना है गिनीज वर्ल्ड कप रिकॉर्डधारी डॉ. अरुण खोबरे का। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जॉब में समय देते_देते हम अपने स्वास्थ्य को समय देना भूल जाते हैं, जो कि सबसे बड़ी गलती है। डॉ. खोबरे ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, इसलिए जॉब के साथ ही बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को योग, प्राणायाम, व्यायाम आदि रोज करना चाहिए, ताकि बीमारियां न घेरें और स्वास्थ्य भी  अच्छा बना रहे। इस अवसर पर श्री राजीव वार्ष्णेय, (सहायक महाप्रबंधक राजभाषा, मुम्बई) द्वारा गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी डॉ. खोबरे का शॉल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर श्री राजीव तिवारी, (मुख्य प्रबंधक राजभाषा, भोपाल अंचल) श्री संजय भट्ट, (मुख्य प्रबंधक राजभाषा मुम्बई) सहित सेंट्रल बैंक ऑफ के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



Anyone's heart can be won with love and affection - Dr. Arun Khobre Kobre Aaj Tak 24 News
Bhopal - Anyone's heart can be won with love and affection. If you talk to your customer with a smile and tact, then a feeling of belongingness towards you and the bank will arise in his heart. This is what Guinness World Cup record holder Dr. Arun Khobre has to say. While addressing as the keynote speaker at the Official Language Conference organized by Central Bank of India, he said that while giving time to job, we forget to give time to our health, which is the biggest mistake. Dr. Khobre said that the first happiness is a healthy body, hence along with the job, bank officers and employees should do yoga, pranayama, exercise etc. daily, so that diseases do not surround them and health also remains good. On this occasion, Guinness Book of World Record holder Dr. Khobre was honored by Mr. Rajeev Varshney, (Assistant General Manager Rajbhasha, Mumbai) by presenting him a shawl, quince and a memento. On this occasion, Shri Rajeev Tiwari, (Chief Manager Official Language, Bhopal Zone), Shri Sanjay Bhatt, (Chief Manager Official Language, Mumbai) and many officers and employees of Central Bank of India were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News