कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील apil Aaj Tak 24 News

 

कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील apil Aaj Tak 24 News 

कोरिया - आगामी होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस अवसर पर कहा कि आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों,  सभी समुदाय के लोगों और युवाओं को शांति एवं उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए शांतिपूर्वक होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली पर्व पर नशे के हालत में पाए जाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।


Appeal for active participation in maintaining law and order

Korea - Regarding peacefully celebrating the upcoming Holi and Eid-ul-Fitr festival, a meeting of the Peace Committee was held under the chairmanship of Collector Shri Vinay Kumar Langeh in the Collectorate meeting room. Collector Shri Langeh said on this occasion that like before, the district administration will provide full cooperation in the preparation and necessary arrangements for the upcoming festivals. He has appealed to the committee members, people of all communities and youth to take active participation in maintaining peace and proper law and order. Besides imposing a complete ban on DJs, he has asked to celebrate Holi and Eid-ul-Fitr festivals peacefully. In the meeting, the Collector gave instructions to the concerned officers to ensure traffic arrangements and well-organized celebrations of the festival in a dignified and cordial manner. On this occasion, Superintendent of Police Mr. Suraj Singh Parihar said that police will deploy forces to maintain law and order and he also said that immediate action will be taken against people found in an intoxicated state on Holi festival.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News