कलेक्टर एवं एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News

 

कलेक्टर एवं एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News 

नरसिहंपुर - लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत वे कौड़िया, बम्होरीकला, ग़रधा, दहलवाडा, चीचली व खिरिया पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में नि:शक्तजनों को आसानी से पहुंचने के लिए रैम्प की व्यवस्था देखी। मतदान केन्द्र पर विद्युत, पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय, व्हीलचेयर की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। यहाँ अधिकारियों द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करने, आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने, मादक पदार्थों के अवैध बिक्री, परिवहन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों पर नज़र रखी जाए। सूचना तंत्र को मज़बूत करने के साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।



Collector and SP inspected various polling stations
Narsimhapur - Under the Lok Sabha Elections 2024, Collector and District Election Officer Mrs. Shitala Patle and Superintendent of Police Mr. Amit Kumar conducted surprise inspection of various polling stations of Gadarwara Assembly constituency. Under this, they reached Kaudiya, Bamhorikala, Gardha, Dahalwada, Chichli and Khiriya. During the inspection, he observed the necessary arrangements in the polling stations and gave necessary instructions to the officials on the spot. He saw the arrangement of ramps in these polling stations for easy access of the disabled people. Took information about electricity, drinking water, men's and women's toilets, availability of wheelchairs etc. at the polling station. Here the officials also instructed the police and revenue department staff to jointly conduct a flag march, to make the general public aware about voting, and to take strict action against those involved in illegal sale and transportation of narcotics. He said that people influencing the voting should be kept an eye on. Along with strengthening the information system, if any kind of suspicious activity occurs, inform it to the concerned authorities.

Post a Comment

Previous Post Next Post