प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी व व्‍यय निगरानी टीम की कार्य प्रणाली का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News



प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी व व्‍यय निगरानी टीम की कार्य प्रणाली का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

जबलपुर - सामान्‍य प्रेक्षक श्री प्रांजल यादव और पुलिस प्रेक्षक श्री नागेन्‍द्र नाथ त्रिपाठी ने आज कंट्रोल रूम, एमसीएमसी व व्‍यय निगरानी टीम के कार्य प्रणाली को देखा। इस दौरान उन्‍होंने कंट्रोल रूम में सी-विजिल के माध्‍यम से आने वाली शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ ऑफलाइन तथा एनजीएसपी में की गई शिकायतों की प्रकृति व उसके निराकरण की जानकारी ली। उन्‍होंने एमसीएमसी टीम द्वारा प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में विज्ञापन, पेड न्‍यूज, फेक न्‍यूज, एमसीसी के वॉयलेशन की जानकारी लेकर पेड न्‍यूज व विज्ञापनों में होने वाले व्‍यय के संबंध में जानकारी लेकर इस दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये। व्‍यय निगरानी टीम जिसमें एसएसटी, व्‍हीएसटी और व्‍हीव्‍ही टीम के दायित्‍वों के साथ व्‍यय संधारण के संबंध में विस्‍तृत चर्चा कर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोकसभा निर्वाचन को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्‍न कराने के लिये अपने दायित्‍वों को समझें और प्राथमिकता से चुनावी दायित्‍वों का निर्वाहन करें। प्रेक्षकों के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह व संबंधित टीम के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Observers inspected the working system of control room, MCMC and expenditure monitoring team

Jabalpur - General Observer Mr. Pranjal Yadav and Police Observer Mr. Nagendra Nath Tripathi today saw the working of the Control Room, MCMC and Expenditure Monitoring Team. During this, he took information about the resolution of complaints received through C-Vigil in the control room as well as the nature and resolution of complaints made offline and in NGSP. He directed the MCMC team to do effective work in this direction by collecting information about advertisements, paid news, fake news, violations of MCC in print, electronic and social media and expenditure incurred on paid news and advertisements. Expenditure monitoring team, which included the responsibilities of SST, VST and VVhi team, had a detailed discussion regarding expenditure management and gave instructions to work actively and said that as per the intention of the Election Commission, the Lok Sabha elections should be conducted in a free, fair, transparent and peaceful manner. Understand your responsibilities and fulfill your election responsibilities on priority. During the inspection of observers, Additional Collector Mrs. Misha Singh and nodal officers of the concerned team were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post