![]() |
गुम हुए बड़े भाई की छोटे भाई रालखन ने थाना देहात पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई karai Aaj Tak 24 News |
भिण्ड - थाना देहात क्षेत्र के ग्राम गुदु पुरा का मामला है वहा से रामलखन का भाई गुम हो गया था जिसकी रिपोर्ट रामलखन उर्फ बल्लू पुत्र हरिविलास उम्र 35 साल निवासी गुदू का पुरा, ग्राम पंचायत रछेडी ने थाना देहात में पहुंच कर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 10. मार्च को सुबह करीव 9.00 बजे मेरा बडा भाई रामकेश बघेल घर पर मामा के घर फूप जाने की कह कर गया था फिर मैने मामा के घर पर फोन किया तो रामकेश मामा के घर नहीं पहुचे थे फिर मैने आसपास के गांव एवं रिस्तेदारियों में अभीतक पता किया तो कोई पता नहीं चला रामकेश विकलांग है एवं मानसिक रुप से कमजोर है तथा उसे मिर्गी के दौरे की शिकायत भी है। रामकेश का हुलिया रंग सांवला, लम्बाई 5 फिट 4 इन्च, कपडे सफेद काले रंग की शर्ट एवं सफेद रंग का पेंट पहने है। सो सूचना देता हूँ कार्यवाही की जावे जिसकी रिपोर्ट लिखकर गुमइन्सान कायम कर जिसकी जाँच करने के लिए प्रआर. 497 नरेन्द्र सिंह को दी गई जिस किसी सज्जन व्यक्ति को बताए हुए हुलिया से कोई दिखे तो बताए गए नम्बर पर सूचना देने की कृपा करे