![]() |
स्कूल बारसूर हेतु भवन का लोकार्पण विधायक ने किया kiya Aaj Tak 24 News |
दंतेवाड़ा - आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बारसूर हेतु नये भवन का लोकार्पण लोकप्रिय विधायक दंतेवाड़ा माननीय चैतराम अटामी जी के कर कमलो द्वारा किया गया,इस दौरान विशेष तौर पर भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व प्रशाशनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक चैतराम अटामी जी ने कहा की भाजपा ने कहा है हमने बनाया है हम ही सवारेंगे पिछले 05 वर्षो में कॉंग्रेस ने सिर्फ स्कूलों का नामकरण किया हम नये स्कूल का लोकार्पण कर रहे है साथ ही विधायक चैतराम अटामी जी ने नए भवन में विभिन्न विषय के शिक्षकों की कमी दूरकरने,पेयजल,शौचालय,बिजली,खे लकूद सामग्री,गार्डन और अन्य तकनिकी विषयो का जायजा लिया और अधिकारियों को उच्चतम व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिए इसके साथ नए भवन के लिए शिक्षक,अभिभावक व् बच्चो को बधाई दी।
Tags
dantewada